भीलवाड़ा ज्योति पाराशर| 8 अक्टूबर मूर्ति अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री शिव चरण माथुर एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. सुशीला देवी माथुर का कार्यक्रमश्री शिव चरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान कार्यालय उद्घाटन भार का खेड़ा, माण्डलगढ़ में होगा।
विभा माथुर ने बताया कि 8 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री शिवचरण माथुर एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. सुशीला देवी माथुर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम तथा श्री शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान कार्यालय के लोकार्पण समारोह की तैयारियों के लिए मैं मांडलगढ़ क्षेत्र के दौरे सोमवार 15 सितंबर का दौरा कार्यक्रम शुरू होगा।
प्रातः 9:30 बजे- सवाईपुर,प्रातः 10.30 बजे - आकोला होलीरडा,प्रातः 11.30 बजे - गेगा का खेड़ा,दोपहर 12.30 बजे - जीवा का खेड़ा,दोपहर 1.30 बजे - बडलियास,दोपहर 2.30 बजे - सूठेपा,दोपहर 3.30 बजे - आमा,दोपहर 4.30 बजे - गेंदलिया आदि जगहों पर मूर्ति अनावरण के लिए बैठक होंगी।