खेड़लिया में विद्यार्थियों को मिली नए क्लास रूम्स की सौगात
भीलवाड़ा(हलचल) -
पंचायत समिति बनेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़लिया में भीलवाड़ा लेडीज सर्किल एवं भीलवाड़ा राउंड टेबल द्वारा विद्यार्थियों के लिये बनाये गये 3 क्लास रूम्स का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऐरिया 12 के चेयरमेन हिमांशु मेहंदीस्ता एवं एरिया 12 की चैयरपर्सन चारू बियाणी रहे।
बीआरटी 370 एवं बीएलसी 198 ने फरवरी 2024 में स्कूल में 3 नये क्लास रूम्स बनवाने की घोषणा की थी एवं विद्यालय सत्र पूर्ण होने से पहले क्लास रूम का निर्माण करवाकर विद्यार्थियों को नई सौगात दी।
बीएलसी 198 अध्यक्ष शकीना सिगनलवाला एवं बीआरटी 370 अध्यक्ष नीरव जैन ने बताया कि इस प्रकार की परियोजनाएं बच्चांे को स्कूल से जुड़ने एवं शिक्षित होने के लिए प्रेरणा देती है। क्लास रूम का उद्घाटन 29 जून 2024 को सम्पन्न हुआ। राउण्ड टेबल इण्डिया की तरफ से बच्चों में डेण्टल कीट भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में गांव के सरपंच एवम् स्कूल के टीचर्स एवं समस्त छात्र-छात्राऐं सहित समस्त ग्रामवासी भी मौजूद थे।