सारस्वत सखी मंडल का तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Update: 2025-08-04 13:23 GMT

भीलवाड़ा । शहर के सारस्वत सखी मंडल की सदस्याओ द्वारा नगर निगम सभागार में अंतर्राज्यीय तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। मंडल की अध्यक्षा सुनिता गोपाल ओझा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई। महोत्सव में सामूहिक नृत्य,सत्तू सजाओ प्रतियोगिता,मिसेज तीज,नाट्य प्रस्तुति, रंग बिरंगे लहरिये से सजी महिलाओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतिया दी गई। जिसमे सामूहिक नृत्य में जयपुर टीम प्रथम और चित्तौड़गढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सत्तू सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चित्तौड़गढ़ और अजमेर का रहा। द्वितीय स्थान रतलाम मध्यप्रदेश की टीम व तृतीय स्थान मंदसौर की टीम रही। मिसेज सावन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चित्तौड़गढ़ की टीम और द्वितीय स्थान पर जयपुर व तृतीय स्थान पर उदयपुर की टीम रही। इस महोत्सव में विभिन्न जिलों से तीन सौ पचास से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जिनमे ज्यादातर गुजरात,मध्य प्रदेश और राजस्थान से थी उपाध्यक्ष अनिता जोशी,सचिव तृप्ति ओझा,कोषाध्यक्ष सुनीता ओझा, व सांस्कृतिक मंत्री, प्रेम भांडिया द्वारा सभी महिलाओ का आभार प्रकट किया गया।

Tags:    

Similar News