उदलियास | कोदूकोटा। तेजा दशमी के पावन अवसर पर कोदूकोटा में आज हर वर्ष की भांति भव्य मेले का आयोजन होगा। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन पाठक ने बताया कि मेले में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेवा व स्वागत की व्यवस्थाएं की गई हैं।