ठाकुर जी 7 घंटे भ्रमण कर पहुंचे निजी धाम चार मंदिरों के बेवाण एक साथ जल स्नान

By :  vijay
Update: 2024-09-14 14:40 GMT
ठाकुर जी 7 घंटे भ्रमण कर पहुंचे निजी धाम चार मंदिरों के बेवाण एक साथ जल स्नान
  • whatsapp icon

 बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा पंचायत समिति के बेरा गांव में हर साल के भाती इस साल भी जलझूलनी ग्यारस पर ठाकुर जी कालिया नाथ मंदिर ठाकुर जी की झांकियां सजाकर एक साथ चार मंदिरों के बवाणको रथमें सजाकर बैंड बाजा के साथ निजी धाम से जुलूस के रूप में ग्रामीण हरि भजन कीर्तन करते हुए रावला चौक से सुबह 11:00 बजे जुलूस प्रारंभ हुई जो पूरे गांव का भ्रमण कर धर्म तालाब पर ठाकुर जी को जलस्नान करवा कर भजन कीर्तन के साथ ठाकुर जी को 6:00 बजे निजी धाम पहुंच कर पूजा आरती की गई ठाकुर जी को भोग लगाया पंडित कैलाश वैष्णव ने बताया कि मंदिर पर ठाकुर जी के सजावट साफ सफाई एवं ठाकुर जी कोबेवाण में विराजमान कर गांव के भ्रमण में श्रद्धालु एवं भक्तजन जगह स्वागत पुष्य डालकर स्वागत किया अलगोजा गाय गए महिला एवं श्रद्धालु ठाकुर जी की भक्ति में लिंन दिखे हरि भजन हरि कीर्तन हर मोहल्ले में ठाकुर जी का लोगों ने आशीर्वाद लेकर शांति की कामना की

Similar News