विद्यालय में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया क्रिसमस

Update: 2025-12-24 09:56 GMT

भीलवाड़ा  |भीलवाड़ा के अशोकनगर स्थित हेलन केलर विशेष विद्यालय में शीतकालीन अवकाश से पूर्व मानसिक दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल नजर आया। इस अवसर पर छात्र शिवम, जीशान और देवांश ने सांता क्लॉज की भूमिका निभाई और अपनी पोटली से बच्चों को उपहार वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी खुशियों का इजहार किया और जमकर डांस किया। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए आयोजन को यादगार बनाया।

Similar News