जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिस पुलिया का निरीक्षण किया वो मंगलवार की बारिश में फिर टूटी

By :  vijay
Update: 2025-06-25 15:17 GMT
जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिस पुलिया का निरीक्षण किया वो मंगलवार की बारिश में फिर टूटी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | सोमवार को जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जिस पुलिया का निरीक्षण किया वो मंगलवार की बारिश में फिर टूटी अधिवक्ता तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि संतोष कॉलोनी स्थित पांडु के नाले की पुलिया और मेवाड़ मिल से पांडु के नाले तक रोड़ का निरीक्षण जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को किया था वो पुलिया मंगलवार की बारिश से और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। पुलिया पहले से ही काफी सकडी और कमजोर बनी हुई है जिस पर भारी वाहन नहीं निकल सकते और ना ही चौपहिया वाहन क्रॉस हो सकते है। पटरी पार जनता को शहर से जोड़ने वाले मार्ग की यह मुख्य पुलिया है।

Tags:    

Similar News