राजस्थान की भजन लाल सरकार के 2 वर्ष पूरे भोजरास में पहुंचा। विकास रथ जनता को मिली योजनाओं की सीधी जानकारी

Update: 2025-12-24 10:30 GMT

आकोला (रमेश चन्द डाड) प्रदेश की भजन लाल सरकार के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास रथ बुधवार को आसींद विधानसभा के भोजरास पंचायत पहुंचा विकास रथ के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों में उत्साह देखने को मिला विकास रथ पहुंचने पर पूर्व जिला मंत्री रेखा देवी अजमेरा पूर्व मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा ने विकास रथ चलाने वालों का स्वागत सत्कार किया पूर्व मंत्री रेखा देवी अजमेरा ने बताया कि रथ यात्रा विधानसभा व पूरे जिले में हर गांव ढाणी पहुंच कर विकास रथ पर लगी एलईडी स्क्रीन पर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया व पूर्व मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की हर बूत स्तर पर भजनलाल सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है, और आने वाले पंचायत राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कर पंचायत राज चुनाव में परचम लहराना है। इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री रेखा अजमेरा पूर्व मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारका खारोल, शक्ति केंद्र संयोजक नारायण गुर्जर, भाजपा नेता दुर्गा लाल मालपानी, समाजसेवी भंवर लाल टेलर, राधेश्याम साहू, महादेवपुरी, महावीर पुरी, शंकर खारोल, गोपाल भील, भोपाल सिंह, भोमा गुर्जर, व मातृशक्ति कैलाश देवी टेलर,घणी कुम्हार, माया कुम्हार,सुगनी साहु,उछबा देवी, आदि मात्र शक्तियों व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar News