पांसल से गढ़बोर के लिये चौथी पदयात्रा हुई रवाना

Update: 2024-09-09 09:40 GMT
पांसल से गढ़बोर के लिये चौथी पदयात्रा हुई रवाना
  • whatsapp icon


पांसल से गढ़बोर चारभुजा के लिए चौथी पदयात्रा सुबह 6 बजे चारभुजा मंदिर पांसल से रवाना हुई जो दिनांक 12/09/2024 को गढ़बोर चारभुजा पहुँचेगी जहां चारभुजानाथ के ध्वज चढ़ायेगी यात्रा भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष रामपाल चौधरी के नेतृत्व में रवाना हुई चौधरी ने बताया कि गाँव की ख़ुशहाली और लोगों में आपसी भाईचारे की सदभावना बनी रहे ऐसी मंगलकामनाओं के साथ चौथी पदयात्रा कर रहें है पदयात्रा में ओम प्रकाश गाडरी जगदीश माली मुकेश अहीर राधेश्याम गाडरी मदन माली आदि रहेंगे

Similar News