अज्ञात कारणों से अधेड़ ने लगाई फांसी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-06-20 07:50 GMT

भीलवाड़ा। पटेल नगर सेक्टर 5 में आज राधेश्याम जायसवाल के 40 वर्षीय पुत्र देवेंद्र जायसवाल ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय सामने आई जब देवेंद्र घर पर अकेले थे, उनके परिजन घटना के समय मौजूद नहीं थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देवेंद्र के शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।