भीलवाड़ा कैलाश चंद्र शर्मा - बागोर कस्बे में प्रजापत नवयूक मंडल द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए,करेड़ा चोराया, समिति चौराहा, मुख्य बाजार, बालाजी मार्केट, धर्म तालाब से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई साथ ही जगह जगह पुष्प वर्षा की गई । प्रसाद वितरण भी किया गया । इस दोरान समाज के सभी पंच पटेल मौजूद थे,आस पास के गांवों से भी समाज के महिला व पुरुष पधारे ,सोमवार रात को निरगुणी भजन संध्या हुई । इस दोरान बागोर थानाधिकारी भंवर लाल जाट मय जाप्ता मौजूद रहा ।