शिक्षिका ने विद्यालय में भेंट किया 1.51 लाख रुपए

Update: 2025-08-01 15:30 GMT

गंगरार उपखंड के सोनियाना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियाणा में कार्यरत शिक्षिका लेवल प्रथम ने अपने विद्यालय की छात्राओं के विकास के लिए एक लाख इक्यावन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। प्रधानाचार्य मोतीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में विगत 23 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही शिक्षिका स्नेह लता दायमा ने न केवल भामाशाह की एक मिसाल पेश की बल्कि अपने जीवन के 23 वर्ष विद्यालय में शिक्षिका के रूप में समर्पित किए हैं। सैनी ने बताया कि दायमा जो कि सत्र 2000 -2001 से स्थानीय विद्यालय में कार्यरत है। बालिका विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर अभाव को देखते हुए सेवानिवृत्ति से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विद्यालय में प्रार्थना स्थल के लिए टीन शेड निर्माण हेतु एक लाख इक्यावन हजार रुपए की राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से वर्तमान कार्यवाहक प्रधानाचार्य सैनी द्वारा प्रोत्साहित करने पर प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान सैनी, पीइइओ असलम मेंव, संस्कृत विद्यालय के संस्था प्रधान आशीष कुमार, योगेश खटीक रामेश्वर सैनी, उदयलाल गर्ग सहित स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। इस अवसर पर भामाशाह दायमा का विद्यालय परिवार व अतिथियों ने स्वागत अभिनंदन किया।

Tags:    

Similar News