भीलवाड़ा | रविवार अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं उसकी युवा शाखा, जिला भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में* वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आर.के. कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में विराजित जैन मुनि 108 आदित्य सागर महाराज के पावन दर्शन कर उनके मुख से जीवनोपयोगी आशीर्वचन प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुनि ने अत्यंत सरल एवं प्रेरक शब्दों में कहा कि संगठन में ही शक्ति है और संगठित जीवन जीने में ही समाज एवं व्यक्ति की वास्तविक प्रगति निहित है।उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना संगठन के किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन ही नहीं, अपितु असंभव है।
मुनि ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैश्य समाज को दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया— पैसा और पावर ।
उन्होंने ‘वैश्य पावर’ की व्याख्या करते हुए इसे राजनीतिक सहभागिता से जोड़ा तथा कहा कि समाज की सशक्त उपस्थिति तभी संभव है जब समाज निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाए। वहीं, धनार्जन के उद्देश्य को केवल व्यक्तिगत समृद्धि तक सीमित न रखते हुए, उसे समाज के उत्थान और सेवा से जोड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुनि ने सभी उपस्थितजनों को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए वैश्य समाज के उज्ज्वल भविष्य, एकता और निरंतर प्रगति की कामना की।
इस गरिमामय अवसर पर संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अंकित सोमानी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष ओ.पी. हिंगड़, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामप्रकाश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, जिला मंत्री अक्षय कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब सहित मितेश सोडाणी, राहुल सोमानी, हर्ष राठी, त्रिदेव मूंदड़ा, आशीष शाह, विशाल सेठी एवं अन्य अनेक सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
