राजनीति में आपसी द्वेषता नहीं रखनी चाहिए विधायक धाकड़

गंगरार राजनीति में बातें चलती है और चलती रहनी चाहिए लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होनी चाहिए, अगर सामने वाला आदमी हमारे वाले लोगों को परेशान करता है तो और नुकसान करता है तो उसका इलाज करना भी जरूरी है। सभी लोग शांति से रहे एवं सुखी रहे। अब आपकी पंचायत अलग हो चुकी है अब आप अपना सरपंच बनाना। सभी संघर्ष करो एवं जनहित के कार्य करो जिससे आमजन को फायदा हो और विकास के कार्य हो। उक्त बात विनायक डॉ सुरेश धाकड़ ने सुदरी ग्राम में आयोजित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. दर अंतर वितरण कार्यक्रम समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए बेगू गंगरार विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि कबड्डी का गेम है कभी इधर तो कभी उधर पॉइंट मिल जाता है हमेशा एक्टिव रहना चाहिए मानवता को शिरोधारी रखते हुए
खेल को जिस प्रकार खेल की भावना से खेला जाता है उसी तरह राजनीति भी होनी चाहिए। जल्द ही एक सड़क का निर्माण होगा जो सुधरी ग्राम से होकर श्री राम हाईवे होटल के समीप निकलेगा। गंगरार क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी सौगात सड़क नोमिल चौराहे से भाणपी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सुधरी ग्राम वासियों की मांग पर भोजनशाला में निर्माण कार्य को लेकर विधायक ने कहा कि आप निर्माण कार्य प्रारंभ करे पिलर खड़े करे छत निर्माण का कार्य वह जल्द ही पूरा करवाएंगे। ग्रामीणों ने गांव के विद्यालय दो कमरा निर्माण की मांग की जिस पर विधायक ने विद्यालय की झर झर हालत को देखकर विद्यालय के नाम साढ़े छः बीघा जमीन पर नए विद्यालय निर्माण की घोषणा करते हुए 6 कमरे बनाने का आश्वासन दिया। इसी दौरान ग्रामीण भेरूलाल जाट ने सुधरी से बगत पुरा खराब ग्रेवल सड़क का मुद्दा उठाया, और कहा की वर्तमान में इस सड़क से होकर गुजरना कठिन है मवेशियों को लाने ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विधायक ने तत्काल सरपंच को खराब सड़क के स्थान पर मिट्टी का भराव करने की बात कही ताकि आमजन को कीचड़ से राहत मिल सके।
डेरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सुधरी समिति साढ़े तीन साल में तीस लाख का प्रॉफिट आप लोगों में वितरण कर रही है,सुधरी जैसी उदाहरण वाली जिले बहुत कम ही डेरिया रही है। जहां हिसाब बराबर है और व्यवस्थित है। चुनाव के दौरान अध्यक्ष व कार्यकारणी बनती है एक महीने में एक मीटिंग कर लेखा जोखा तैयार करती है। उस लेखा जोखा में गड़बड़ होती या नहीं होती है हर व्यक्ति को पैसा चाहिए इसमें कोई दो राय नहीं है चाय भारत के प्रधानमंत्री खोया चपड़ासी सबको पैसा चाहिए। चुनाव लड़ने की लिए सबको पैसा चाहिए। उन पर कार्यकारणी अंकुश लगाने वाली हो तो उसका फायदा आम जनता को मिलता है। कहीं डेरियो पर बोनस नहीं बटता है जिसका कारण अध्यक्ष एवं कार्यकारणी परिवार बन जातें है जिससे कोई हिसाब नहीं होता है। ऐसा होता तो नहीं है पर बहुत कम जगह देखने को मिलता है। चित्तौड़गढ़ संघ में साढ़े चार साल काम करने का मौका मिला है तो उन्होंने जिले में सचिवों का पांच,पांच लाख बीमा करवाया है। राज में ताकत दिखाने चाहिए तभी तो लोग जान पाते।
कार्यक्रम के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा एक से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए थे। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं कुल 30 हजार 400 की राशि वितरण की गई। इस दौरान कुल दुग्ध उत्पादक लाभान्वित 301 लोगों के मध्य 26 लाख 96 हजार 64 रुपए की राशि वितरण की गई।
कार्यक्रम का संचालन कवि सोहन लाल चौधरी ने किया
इस अवसर पर वृत्ताधिकारी प्रभु लाल कुमावत, बद्री लाल जाट डेरी चेयरमैन,प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, उप प्रधान प्रतिनिधि नारु लाल जाट,पूर्व प्रधान देवी लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल माली, जीएसएस अध्यक्ष गंगरार बाबूलाल बालोटिया, भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल लाल शर्मासरपंच प्रतिनिधि देवीलाल अहीर, पूर्व सरपंच रतनलाल जाट,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर लाल जाट, सुदरी डेयरी अध्यक्ष नारायण लाल जाट, उपाध्यक्ष सीताराम जाट सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण लोग बड़ी तादाद में उपस्थित थे।