नगर निगम टॉउनहॉल में प्रदर्शनी, प्रभात फेरी और बाईक रैली सहित विविध कार्यक्रम होंगे
भीलवाड़ा, । राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ पूर्ण होने के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत जनसहभागिता एवं राष्ट्रभावना को प्रोत्साहित करने के लिए 7 नवंबर को प्रातः 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट से राजेन्द्र मार्ग विद्यालय तक प्रभात फेरी तथा दौड़ का कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन तक एवं प्रातः 7 बजे बाइक रैली का आयोजन पुलिस लाइन से कन्ट्रोल रूम तक होगा। नगर निगम के टाउन हॉल में प्रातः 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत की प्रदर्शनी का आयोजन, शहीदों की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैण्ड एवं शंख वादन के साथ वंदे मातरम् गायन का आयोजन होगा।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 7 नवंबर से 26 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 7 नवंबर शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम टाउन हॉल में किया जाएगा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम व सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
शुक्रवार 7 नवंबर को जिले के विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीयगान का सामूहिक गायन, चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन, रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जायेगा। एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स एवं विज्ञापन स्थलों पर वंदे मातरम् @150 का प्रदर्शन होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम‘ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम् @150 कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं पंचायत में एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम् थीम पर सामूहिक कार्यक्रम, विद्यालय महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से रन, रैली एवं सामूहिक सेवा कार्य की गतिविधियां आयोजित की जायेगी।