सांगनी गांव में दो घरों पर चोरों का धावा लाखों की नकदी और चांदी लेकर फरार
करेड़ा की कीड़ीमाल पंचायत के सांगनी गांव में बीती रात चोरी की दो बड़ी वारदातों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। आधा दर्जन चोरों के गिरोह ने पहले ज्ञानी देवी गुर्जर के घर को निशाना बनाया। चोर दीवार फांदकर भीतर घुसे, कमरे में रखे बक्सों और अलमारी के ताले तोड़कर नकदी भरी रकम लेकर फरार हो गए।
इसके बाद वही गिरोह दयाल राम गुर्जर के घर पहुंचा, जहां से एक किलोग्राम चांदी का कंदोरा और करीब पचास किलोग्राम गेहूं चोरी कर ले गया। सुबह चोरी का पता चलते ही पीड़ितों ने मामले की सूचना प्रशासक शीला देवी गुर्जर और समाजसेवी मेवाराम गुर्जर को दी। दोनों मौके पर पहुंचे और तुरंत करेड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। जांच में सामने आया कि चोरी के बाद चोर मुख्य मार्ग से गुजरते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है। पीड़ितों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।