भगवान के घर को चोरों ने बनाई निशाना, स्वर्ण कलश चुराया

Update: 2025-08-15 17:50 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के चांदगढ़ गांव में गुरुवार रात्रि को चोरों ने चारभुजा नाथ मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए मंदिर शिखर पर स्थापित स्वर्ण कलश को निकाल कर ले गए, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने चारभुजा नाथ मंदिर को निशाना बनाते हुए, चारभुजा नाथ मंदिर के शिखर पर स्थापित स्वर्ण कलश को चुरा कर लिया, जिसमें करीब 2 किलो तांबा व उसके ऊपर करीब पांच तोला सोने की परत चढ़ी हुई थी, चोरी की घटना का पता ग्रामीण को आज सुबह चला, चारभुजा नाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, सूचना मिलने पर एएसआई जेठमल मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की ।।

Tags:    

Similar News