सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने लाकर खड़ा किया । एएसआई जेठमल ने बताया कि कस्बे में चंवरा के हनुमान जी मंदिर के पास अवैध बजरी लेकर आ रहे तीन ट्रैक्टरों को रुकवाया, जिसमें दो ट्रैक्टर को पकड़े, तब तक तीसरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगा कर ले गया,जिसका पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा कर ट्रैक्टर को पड़ा, पुलिस तीनों ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर खड़ा किया और माइनिंग विभाग को इसकी सूचना देकर मामला दर्ज किया ।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप सा मच गया ।।