ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिरा,चालक की मौके पर हुई मौत

By :  vijay
Update: 2025-06-20 13:52 GMT
  • whatsapp icon

बागौर:बागौर एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर के खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना एकलिंगपुरा खेड़ा से भोजपुर जाते समय एक मोड़ पर हुई, जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। 

इस हादसे में ट्रैक्टर चालक लोकेश कंजर, निवासी आमला कॉलोनी बागौर, पुत्र ओम प्रकाश कंजर, की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को गंगापुर राजकीय चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों में हादसे के बाद से शोक की लहर है।

Tags:    

Similar News