कबराड़िया राकेश कुमार जोशी |कबराड़िया मे झातला माता जी मंदिर पर परंपरागत लोकनृत्य गवरी का आयोजन धूमधाम से किया गया। आसपास के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नृत्य का आनंद लिया। गवरी दल ने धार्मिक और सामाजिक प्रसंगों पर आधारित प्रस्तुतियाँ दी, जिनमे चितोड़ का किला , कालू बा का पाड़ा, हटिया हटनी, चोर पुलिस आदि, जिन्हें देखकर लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
बुजुर्गों ने बताया कि गवरी नृत्य हमारी आदिवासी संस्कृति की अनमोल धरोहर है, जिसे भील समाज द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी संजोकर रखा गया