भीलवाड़ा।रायपुर थाना पुलिस ने लूट की वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के अनुसार, 3 सितम्बर को शौभालाल सालवी निवासी झड़ोल अपने खेत में बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान सुखलाल भील (20) निवासी झड़ोल और लादुलाल भील (22) निवासी खाखरमाला वहां पहुंचे और शौभालाल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए पीड़ित के कानों से सोने की मुरकियां तोड़ लीं और मौके से फरार हो गए। वारदात में शौभालाल के दोनों कान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल व वृत्ताधिकारी गंगापुर हरजीराम चौधरी के सुपरविजन तथा थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।