भीलवाड़ाUIT ने 17 करोड़ आवेदन फाॅर्म बेचकर ही कमा लिए ,90 करोड़ रुपए आरक्षित दर के नाम हो चुके हे जमा

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा रियायती दरो पर लाॅटरी के माध्यम से भूखण्ड आवंटन की योजना के अंतर्गत अब तक न्यास द्वारा विभिन्न बैंको के माध्यम से 85 हजार के लगभग आवेदन फाॅर्म विक्रय किये जा चुके है। प्रत्येक आवेदन फाॅर्म के न्यास द्वारा दो हजार रूपये आवेदको से लिए गये है। इस तरह न्यास ने अब तक 17 करोड़ के लगभग सिर्फ आवेदन फाॅर्म बेचकर ही कमा लिए। जबकि भूखंड की आरक्षित दर पर पंजीकरण राशि वो अलग से है। जो प्रत्येक भूखण्ड पर न्यूनतम दस हजार व अधिकतम पच्चास हजार रुपये तक है।
हो चुके हे जमा
नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने बताया कि न्यास द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर की पंचवटी आवासीय कॉलोनी मे 956 भूखंड, तिलक नगर मे 260 भूखण्ड, मोहन लाल सुखाड़िया नगर मे 53 भूखण्ड, एपीजे अब्दुल कलाम नगर मे 450 भूखण्ड, पटेल नगर मे 316 भूखण्ड, पटेल नगर विस्तार मे 688 भूखण्ड, आरपी लढा नगर मे 187 भूखण्ड व नया पुर मे 171 कुल 3081 भूखंड आरक्षित दर पर लाॅटरी के माध्यम से आवंटित करने हेतु रखे गये है। इन 3081 भुखण्डो से आरक्षित राशि के रूप मे 90 करोड़ रूपये के लगभग अतिरिक्त न्यास को और मिलेगें। वही न्यास की इस योजना से शहर के एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक व राजस्थान ग्रामीण बैंक मे स्थित नगर विकास न्यास के खाते मे 425 करोड रुपए के लगभग जमा हो जायेगें। जो लाॅटरी नही खुलेगी तब तक पडे रहेगें। जिसका ब्याज यह बैंक कमायेगी।
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक लाॅटरी
न्यास सचिव गोयल ने बताया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक लाॅटरी निकाल दी जायेगी। मगर न्यास के ही अन्य विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि अगस्त माह के दौरान लाॅटरी निकालना संभव नहीं है। क्योंकि आवेदन फॉर्म की छंटाई करना एवं उन्हें कम्प्यूटराईज्ड कर उसकी लिस्ट बनाना, उसके पश्चात लाॅटरी मे डालना इन सब कामों मे समय लगेगा। ऐसे मे न्यास सचिव गोयल जो कह रहे है, क्या वो सच हो पायेगा..?