भीलवाड़ा। भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत चलाई जा रही रियायती दर पर भूखंड आवंटन योजना में लॉटरी के माध्यम से चयनित सफल आवेदकों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 3081 भूखंडों के फार्मों की सघन और बारीक जांच उनकी देखरेख में की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र आवेदकों को नियमानुसार आवंटन पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे।
न्यास सचिव ने जिलेभर से आए लॉटरी में सफल आवेदकों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान बताया कि जिन आवेदकों का चयन नहीं हुआ है, उन्हें रिफंड की राशि शीघ्र लौटाई जाएगी। इसके लिए बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बैंक के माध्यम से आवेदन किया था, उनके खाते की जानकारी और आईएफएससी कोड की जांच में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन बहुत जल्द सभी असफल आवेदकों को उनकी राशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी।
गोयल ने स्पष्ट किया कि सफल आवेदकों के फार्मों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान सफल आवेदकों के प्रतिनिधि मंडल ने न्यास के विशेषाधिकारी चिमनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने एक दर्जन से अधिक फार्म भरे थे, लेकिन उन्हें मात्र एक भूखंड मिला है। ऐसे में शेष फार्मों की अमानत राशि लौटाई जाए, क्योंकि यह राशि उन्होंने ब्याज पर बाजार से उधार ली थी।
न्यास अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी उचित दावों की जांच नियमानुसार की जाएगी और आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
