भीलवाड़ा में अण्‍डरब्र‍िज बना बच्‍चों का स्‍वीम‍िंग पुल

Update: 2025-06-25 09:11 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा च‍ित्‍तौड़गढ रोड पर चन्‍द्रशेखर आजाद नगर चौराहे के सामने स्थित रेलवे अण्‍डरब्र‍िज में बरसात के कारण पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। लेकिन इस बारिश के मौसम में, यह अण्‍डरब्र‍िज बच्‍चों के लिए एक स्‍वीप‍िंग पुल बन गया है। बच्‍चों ने इसे अपना स्‍वीम‍िंंग पुल बना लिया है और उछल कूद कर नहाने का आनंद ले रहे हैं।

इस अण्‍डरब्र‍िज के दोनों तरफ बांस की बल‍ियाे से बेर‍िकेट‍िंग बना रखे है, जो यहां पर आने वाले लोगों के लिए एक सुरक्षा उपाय है। लेकिन बच्‍चों ने इसे अपना स्‍वीप‍िंग पुल बना लिया है। जहां उछल कूद कर नहाने का आनंद ले रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हैं।

हालांकि, इस अण्‍डरब्र‍िज में पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही है और वे इस अण्‍डरब्र‍िज को पार करने से पहले सोच रहे हैं। लेकिन बच्‍चे इसे अपना खेल का मैदान बना लिया है और वे इसका आनंद ले रहे हैं।


Tags:    

Similar News