कीन्नर समाज के महासम्मेलन में यूनेस्को के प्रदेश संयोजक माली ने की शिरकत

By :  vijay
Update: 2025-02-24 10:41 GMT



भीलवाड़ा 24 फरवरी। अजमेर शहर के द टर्निंग पॉईंट स्कूल में चल रहे अखिल भारतीय कीन्नर समाज के महासम्मेलन में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कीन्नर समाज की आयोजन कर्ता व अजमेर की गद्दीपति सलोनी बाई का यूनेस्को के पदाधिकारियों व आगंतुकों द्वारा माल्यार्पण व शॉल दुपट्टे से उनका अभिनंदन किया। साथ ही अजमेर शहर में हो रहे एक विशाल संस्कारित, अनुशासित और शालीनता भरे आयोजन के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अजमेर निगम की महापौर श्रीमती बृजलता हाडा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, अजमेर यूनेस्को क्लब के राजेन्द्र गांधी, भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, गजेन्द्र मारोठिया सहित कई महिला पार्षदों व प्रशासनिक अधिकारियों सहित राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सलोनी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सम्मेलन समारोह में स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने भी भोजनप्रसादी में भाग लिया।

Similar News