भीलवाड़ा -वी क्लब गौरव और जॉइंट्स सहेली ने मिलकर एक नेक पहल की. उन्होंने जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया. यह कार्यक्रम स्वर्गीय राकेश अग्रवाल की याद में आयोजित किया गया था.
अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि अलका गर्ग और आशा अग्रवाल के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया. इस मौके पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मंजू पोखरना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों को भोजन कराया.
जॉइंट्स अध्यक्ष मंजू बाफना के अनुसार वी क्लब गौरव हमेशा से ही सामाजिक सेवा के कामों में आगे रहा है। सचिव निशा सोनी ने इस नेक काम में सहयोग के लिए अग्रवाल परिवार को दिल से धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मंजू बाफना, निशा सोनी, शशि अग्रवाल, आशा अग्रवाल और अनिता पहाड़िया सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.