टीबी रोकथाम के लिए मांडल व करेड़ा में चलेगा टीकाकरण अभियान

Update: 2024-09-07 12:17 GMT
टीबी रोकथाम के लिए मांडल व करेड़ा में चलेगा टीकाकरण अभियान
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। ब्लॉक मांडल अव करेड़ा ब्लॉक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए बीसीएमओ बसेर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ बैठक ली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के मिशन- 2025 लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही ब्लॉक मांडल व करेड़ा में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण महाअभियान शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत टीबी रोकथाम के लिए कमजोर इम्यूनिटी 18 से अधिक उम्र के व्यस्कों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। इसी अभियान की ब्लॉक में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बीसीएमओ मनोज बसेर करेड़ा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रभाकर अवताड़े ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर योगेश कुमार बांगड़ जिला आशा सुपरवाइजर बलबीर ने समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ बैठक ली।

बैठक में बीसीएमओ बसेर ने अभियान की ब्लॉक में समीक्षा करते हुए ब्लॉक में टीकारण के लिए डेड काउंट सर्वे शुरू करने, टीकाकरण के संभावित लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने एवं इस माह में टीकाकरण के लिए प्लानिंग व माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए टीकाकरण के लिए बेहत्तर प्लानिंग के लिए सुझाव दिए। इसके अलावा बैठक में बीसीएमओ डॉक्टर मनोज बसेर ने बताया कि प्रदेश में टीबी के बचाव के लिए ब्लॉक में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। जिसके तहत ब्लॉक में माह सितंबर व अक्टूबर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के साथ करीब तीन वर्ष तक अभियान की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मांडल अव करेड़ा में व्यस्क टीकाकरण अभियान टीबी रोकथाम में कारगर साबित होगा

Similar News