भीलवाड़ा | जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर वाल्मीकि समाज व खटीक समाज द्वारा भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण को नगर भ्रमण कराते हुए तेजाजी चौक, तालाब में जल झूलन कराया जाता है
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मनोज सोनी ने बताया कि भगवान चारभुजा नाथ के इस नगर भ्रमण के दौरान जुनावास मित्र मंडल द्वारा विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पुरानी कचहरी चौक जुनावास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेवाण के साथ पधारे हुए श्रद्धालुओं का भगवा दुपट्टे पहनाकर व ठंडाई वितरण कर स्वागत किया गया
इस दौरान क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों द्वारा चारभुजा नाथ के विवाह की पूजा आरती का आशीर्वाद लिया गया व भीलवाड़ा में सभी नागरिकों के सुख व समृद्धि प्राप्त हो इसकी प्रार्थना की गई
कार्यक्रम के दौरान मण्डल के अध्यक्ष राहुल भाम्बी व क्षेत्र के शंभू भांबी, मदन धोबी, श्याम लाल, गोपाल बलाई, कालू डाबी, लादू कसारा, पप्पू बलाई, मनोज सोनी, निखिल अग्रवाल, कैलाश जीनगर, राहुल भाम्बी, दिनेश सालवी, किरण सालवी, शेखर बलाई, किशन, जुगल, टोनू, रमेश राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे