पशुधन सहायक का स्थानांतरण निरस्त करने हेतु ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-01-24 08:14 GMT

 हुरड़ा | ग्राम पंचायत बडला (हुरड़ा) के पशु चिकित्सा उपकेंद्र पर कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ पशुधन सहायक लालचन्द कलाल का स्थानांतरण पशु उपकेंद्र साकदडा (पाली) करने पर समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर मुख्यमंत्री,पशुपालन मंत्री, जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी महोदय गुलाबपुरा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि लालचन्द कलाल एक सजग सक्रिय कर्मचारी हमारी पंचायत में है जिसकी वजह से पशुपालन विभाग की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारी पंचायत के हर गरीब तबके के व्यक्ति को पहुंचा है। पशुधन सहायक लालचन्द हमारी पंचायत क्षेत्र में स्वयं की जेब के खर्चे से हमारे पशुओं का उपचार व सामाजिक सरोकार के कार्य भी करते है इनकी सेवा कार्य से पूरी पंचायत क्षेत्र के लोग संतुष्ट हैं, पशुधन सहायक लालचन्द कलाल ड्यूटी समय के बाद भी ओर सरकारी छुट्टी के उपरांत भी हमारे क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से 24 घंटे सेवा देते है इनका स्थानांतरण हो जाएगा तो फिर हमारे पशुओं का उपचार इनसे बेहतर ओर कोई नहीं कर सकेगा क्योंकि ये एक अनुभवी कर्मचारी है इसलिए इनका स्थानांतरण पशु चिकित्सा उपकेंद्र साकदडा(पाली)से पशु चिकित्सा उपकेंद्र बडला(भीलवाड़ा)पर पुनः यथावत करे ज्ञापन के दौरान पूर्व उपसरपंच हर्षवर्धन सिंह राठोड़, मुलचंद गुर्जर,भंवर डीया, भैरूं गुर्जर, देवीलाल दरोगा, महावीर सिंह राठोड़,सुरेश गुर्जर, शिवराज भील, कमलेश जाट, छगन भील, प्रहलाद गुर्जर आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

Similar News