बागोर में बजरीखनन रोकने गए ग्रामीणों को मिली जान से मारने की धमकी, कलेक्टर के नाम थाने में ज्ञापन सौंपा

Update: 2025-12-19 08:46 GMT

बागोर बरदीचंद जीनगर |बजरीमाफियो को रोकने गए ग़ामिणो को जान से मारने कि धमकी रातभर चल रहे अवेधखनन को लेकर ग़ामिणो ने बागोर थाने मे जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया । जानकारी के अनुसार बागोर पंचायत के बाज्या खेडी ग़ामिणो ने बिती रात को कोठरी नदी से बजरीमाफियो द्वारा अवेधखनन को रोकने के लिए निगरानी कर रहे जहाँ पर बजरीमाफियो ने ग़ामिणो को डराधमका कर जान से मारने की धमकी देने लगे ग़ामिण ओर बजरीमाफिया आमनेसामने हो गए । माहौल बिघडता देख ग़ामिण लोट आए आज सुबह बाज्या खेडा के ग़ामिण थाने जाकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कार्वाई की मांग करने लगे ग़ामिणो ने बताया की बागोर कोठरी पुलिया से बाज्या खेडी सरहद मे रात मे करिब पचास से अधिक टेक्टर ट्टोली से अवेधखनन करके सरकारी जमीन पर बजरी स्टाक करके बहार भेज जा रही है जिसकी निगरानी बारी बारी से ग़ामिण कर रहे, कास्तकारों के कुओ का जल स्थर घट रहा एवं नदी का स्वरूप भी लगातार बिघडता जा रहा। ग़ामिणो बजरीखनन का विरोध करते तो मोजुद बजरीमाफिया झगड़ा करने ओर जान से मारने की धमकी देते ।ज्ञापन के बाद प़सासन ने अवेधखनन कर्ता पर कार्वाई का आश्वासन दिया ।

Similar News