भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिदिन करेंगे जनसुनवाई

Update: 2024-06-02 09:50 GMT


भीलवाड़ा, । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रमानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 हेतु भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक सर्किट हाउस में प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक आम मतदाताओं की सुनवाई करेंगे।

विधानसभा क्षेत्र आसींद, माण्डल तथा सहाड़ा व भीलवाड़ा के लिए मतगणना पर्यवेक्षक पवन कुमार को नियुक्त किया गया है, जो कि सर्किट हाउस के कमरा नं. 101 में ठहरे है। इनके दूरभाष नं. 01482-294801, मोबाईल नं. 7357531101 है। विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा, जहाजपुर, माण्डलगढ़ तथा हिण्डोली के लिए मौचुमी बरूआ को मतगणना पर्यवेक्षक बनाया है। जो कि सर्किट के कमरा नं. 201 में ठहरे है। इनके दूरभाष नं. 01482-294802, मोबाईल नं. 7737731201 है।


Tags:    

Similar News