मौसम ने ली करवट, भीलवाड़ा में बारिश थमी,उमस ने बढ़ाई परेशानी

भीलवाड़ा हलचल पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब भीलवाड़ा जिले में मौसम में बदलाव आया है। बारिश रुकने से उमस बढ़ गई है। सोमवार को सूरज निकलने से गर्मी और अधिक महसूस हुई। हवा में नमी और तापमान दोनों बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं। देर रात भी उमस के चलते पखे भी राहत नहीं दे प् रहे थे
शहर में बारिश थमने के बाद अब चारों तरफ उमस का माहौल है। घर के अंदर हो या बाहर, लोगों को चिपचिपी गर्मी और पसीने से परेशानी हो रही है। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए यह मौसम अधिक कष्टदायक साबित हो रहा है।जिले में आने वाले 5 से 7 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन तेज या रुक-रुक कर होने वाली वर्षा के संकेत नहीं हैं। इससे तापमान में और बढ़ोतरी होने तथा उमस बढ़ने की संभावना है।