भीलवाड़ा -पश्चिमी राजस्थान महिला इकाई, भीलवाड़ा की अध्यक्षा रूपा परसरामपुरिया के नेतृत्व में मंडल की सभी सदस्याओं ने देव दिवाली के पावन अवसर को सेवा भाव के साथ समर्पित किया।
संस्था की सदस्यों ने कच्ची बस्ती में संचालित घुमंतू पाठशाला के बच्चों को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया। इस शुभ और यादगार अवसर को खास बनाने के लिए बच्चों के साथ केक भी कटवाया गया। बच्चों की आँखों में आई चमक ने इस सेवा कार्य के महत्व को और बढ़ा दिया।
अध्यक्षा रूपा परसरामपुरिया ने बताया कि देव दिवाली पर्व के महत्व को देखते हुए यह प्रयास किया गया है कि वंचित वर्ग के बच्चों को भी त्योहार की खुशियाँ मिल सकें। इस दौरान बच्चों को फल, वस्त्र और मिठाई भी वितरित की गईं।
मंडल की सभी सदस्यों ने इस नेक पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया। यह पहल समाज को सेवा और सद्भाव का संदेश देती है।