सांसद अग्रवाल को 2511 फीट की पचरंगी पगड़ी पहनाकर करेंगे स्वागत, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Update: 2024-09-04 14:20 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल का विशेष सम्मान किया जाएगा। राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की अग्रवाल को विश्व की सबसे लंबी पचरंगी पगड़ी 2511 फीट तथा 5500 स्क्वायर फीट की भीलवाड़ा जिला कार्यालय पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग होगी।

इस 2511 फीट पगड़ी को बांधने के लिए 20 वर्षों से लगातार पगड़ी बांध रहे सुरेंद्र सिंह चुंडावत एवं उनकी टीम द्वारा पगड़ी को विशेष रूप से तैयारी की जा रही है। विदित रहे की इससे पूर्व राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नाम पर तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिसमें विश्व की सबसे बड़ी रोटी 11.25 x 11.25 फीट, 185 किलो वजन हरी सेवा धाम भीलवाड़ा में, विश्व की सबसे लंबी पुष्प माला राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक को भीलवाड़ा मे, गुजरात राज्य के नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर पोइचा में विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा हार 1008 फीट लंबा का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

Similar News