भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर थाना इलाके की एक महिला की घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।
एमजीएच चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया अडसीपुरा निवासी सीता 40 पत्नी राधेश्याम की 24 जून को घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई थी। सीता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार शाम सीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। संबंधित थाना पुलिस गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवायेगी।