भीलवाड़ा, । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में जनजातीय सशक्तिकरण के लिए चल रहे आदि कर्मयोगी उत्तरदायी शासन अभियान के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई ।
इस अभियान का उद्देश्य सरकारी सेवा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधित्व को बढ़ाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यशाला के दौरान जिला कलक्टर श्री संधू ने अभियान के तहत अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आदिवासी समुदाय की सरकारी सेवाओं में भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को अभियान के उद्देश्य के बारे में अवगत करवाया गया साथ ही प्रत्येक विभाग को अभियान में उनके द्वारा निभाए जाने वाले दायित्वों के बारे में बताया गया।
जिला कलक्टर श्री संधू ने कार्यशाला के पश्चात अभियान की नियमित निगरानी करने और इसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आदि कर्मयोगी उत्तरदायी शासन अभियान राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय के लोगों को सरकारी सेवाओं में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करना है। इस अभियान के माध्यम से आदिवासी समुदाय के लोगों को सरकारी सेवाओं में भागीदारी का अवसर मिलेगा और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस दौरान धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।