वेलेंटाइन डे पर सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला। एक ही दिन में 2350 रुपये की बढ़त के साथ चांदी एक लाख प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई। सोना भी महंगा हुआ है। शादी के सीजन में लोगों को झटका लगा है।
चांदी की कीमत बढ़ने का सीधा असर बाजार और खरीदारी पर पड़ेगा। 13 फरवरी को चांदी की कीमत 98550 रुपये प्रति किलो थी, जो 14 फरवरी को चांदी की 2350 रुपये बढ़कर 100900 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के भाव में हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं।
सोने चांदी के भाव में घरेलू और वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक कारण भी महत्वपूर्ण होते हैं। बाजार में हीरे का रेट हर दिन तय नहीं होता है, लेकिन सोने और चांदी के भाव हर दिन तय होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सोने और चांदी में लोगों का निवेश करना भी है। लोग 70 प्रतिशत सोने और 30 प्रतिशत चांदी में निवेश करते हैं।
पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी के भाव
8 फरवरी: सोना-87,800, चांदी-97,900
9 फरवरी: सोना-87,800, चांदी-97,900
10 फरवरी: सोना-88,825, चांदी-98,750
11 फरवरी: सोना-88,450, चांदी-97,200
12 फरवरी: सोना-87,925, चांदी-97,200
13 फरवरी: सोना- 88,800, चांदी-98,550
14 फरवरी: सोना- 89,100, चांदी-1,00900
