पान मसाला कंपनी पर आयकर विभाग ने मारा छापा, आधा दर्जन प्रतिष्ठानों की ली गई तलाशी

कानपुर। राज्य कर विभाग ने शहर की प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी के आज दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। यह छापा कानपुर और बाराबंकी में पिछले दिनों पान मसाला कंपनी के पकड़े गए ट्रकों की जांच के बाद मारा गया है ।
राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों कानपुर और बाराबंकी में कानपुर स्थित पान मसाला कंपनी के ट्रक पकड़े थे। ट्रकों की जांच में में अनियमिता मिलने पर लखनऊ स्थित मुख्यालय से पान मसाला कंपनी के प्रतिष्ठानों की जांच के आदेश दिए गए थे।
इसके आधार पर बुधवार को आधा दर्जन टीम गठित कर फैक्ट्री, गोदाम, कार्यालय आदि स्थानों पर कार्रवाई शुरू की गई। राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उनका कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस बात की जानकारी मिल पाएगी कि किस-किस तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं।
इसके साथ ही पान मसाला के पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली कंपनी के तीन प्रतिष्ठानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है। ये प्रतिष्ठान नयागंज, सिविल लाइंस और कानपुर देहात के जैनपुर में हैं।

