महंगी होगी अब अमेरिकियों की रसोई, भारत पर भी टैरिफ का असर, यूएस व्यापार संघ ने ट्रंप को दी चेतावनी

Update: 2025-08-08 00:25 GMT
महंगी होगी अब अमेरिकियों की रसोई,  भारत पर भी  टैरिफ का असर, यूएस व्यापार संघ ने ट्रंप को दी चेतावनी
  • whatsapp icon

वाशिंगटन। भारतीय वस्तुओं पर नए टैरिफ का असर अमेरिकियों की रसोई पर भी पड़ेगा। वजह यह है कि नए टैरिफ से भारत से आयात होने वाले मसाले महंगे हो जाएंगे जिससे खाने की लागत बढ़ जाएगी।

एक व्यापार संघ ने बुधवार को चेतावनी दी

एक व्यापार संघ ने बुधवार को चेतावनी दी कि घरों की रसोइयों, रेस्टोरेंट एवं बड़े निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई मसाले भारत से आयात किए जाते हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से लागत बढ़ सकती है।

अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष अमेरिका ने भारत से 41 करोड़ डॉलर से ज्यादा के मसाले आयात किए थे।

दालचीनी, काली मिर्च, जायफल की मांग नहीं पाएगी पूरी

अमेरिकन स्पाइस ट्रेड एसोसिएशन की कार्यकारी निदेशक लारा शुमो ने एक बयान में कहा कि दालचीनी, काली मिर्च, जायफल और लौंग सहित कई जरूरी मसालों को उष्णकटिबंधीय (ट्रोपिकल) जलवायु की आवश्यकता होती है और इसलिए मांग पूरी करने के लिए इन्हें बड़े पैमाने पर अमेरिका में नहीं उगाया जा सकता।

Similar News