कई हिस्सों में एयरटेल की सेवाएं ठपकॉल और इंटरनेट में यूजर्स को आ रही दिक्कत

Update: 2025-08-18 19:03 GMT

 

नई दिल्ली।

देशभर के कई हिस्सों में सोमवार को एयरटेल की मोबाइल सेवाएं ठप रहीं। बड़ी संख्या में यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें न तो कॉल करने में सुविधा मिल रही है और न ही इंटरनेट सही से काम कर रहा है।

मुख्य बिंदु –

दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों से शिकायतें सामने आईं।

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सेवा बाधित होने की जानकारी साझा की।

कंपनी की ओर से फिलहाल तकनीकी खराबी दूर करने का प्रयास जारी है।

नेटवर्क डाउन होने से हजारों ग्राहकों के कामकाज पर असर।

एयरटेल की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी है और जल्द ही सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी।

Similar News