सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त गिरावट: सोना 1500 रुपये सस्ता हुआ

Update: 2024-11-07 18:31 GMT

 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर की दर ने नई ऊंचाई छुई है, जबकि भारतीय रुपये की दर कमजोर हो गई है। इसके परिणामस्वरूप करंसी मार्केट में बड़े निवेशकों ने लेवाली की है, जबकि बुलियन मार्केट में बिकवाली बढ़ी है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।डॉलर की दर और रुपये की कमजोरी

ट्रंप की जीत के असर से डॉलर की दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट आई है। इससे करंसी बाजार में बड़े निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है, लेकिन बुलियन बाजार में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

 सोने-चांदी में गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का असर अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी देखने को मिला। गुरुवार को कामेक्स वायदा में सोना 59 डॉलर टूटकर 2663 डॉलर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट घटकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

सोना केडबरी: 1500 रुपये घटकर 78750 रुपये प्रति दस ग्राम

चांदी चौरसा: 2400 रुपये घटकर 92600 रुपये प्रति किलो

Similar News