वोडाफोन की 9 शहरों में शुरू हुई 5G सेवाएं

Update: 2025-07-31 16:01 GMT
वोडाफोन की 9 शहरों में शुरू हुई 5G सेवाएं
  • whatsapp icon

 नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने 5G सर्विसेज को 9 नए शहरों में शुरू कर रहा है, जो इसके 17 सर्कल्स और 23 नए शहरों तक एक्सपांशन का हिस्सा है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी 299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है, जो कि एक शुरुआती ऑफर है। कंपनी ने बताया कि इन शहरों में यूजर्स को हाई-डेफिनिशन स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फास्ट डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस का एक्सपीरियंस मिलेगा। ये कदम कुछ हफ्तों बाद लिया गया है जब कंपनी ने मैसूर में 5G रोलआउट की बात कही थी और बेंगलुरु में लॉन्च के एक महीने बाद ये हुआ है।

 


Vi ने प्रेस रिलीज की एक सीरीज में बताया कि वह 9 नए शहरों में 5G सर्विस शुरू कर रहा है, जिनमें मेरठ, मल्लापुरम, कोझिकोड, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर शहर गुजरात के हैं, लेकिन लिस्ट में केरल से दो, महाराष्ट्र से दो और उत्तर प्रदेश से एक शहर भी है। ये सर्विस इन सभी शहरों में लाइव हो चुकी है, सिर्फ मेरठ को छोड़कर, जहां यह कल से लाइव होगी।

Similar News