अंबानी के घर पर CBI की छापा, 17000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला; अनिल के खिलाफ FIR दर्ज

Update: 2025-08-23 06:37 GMT


@ 17 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी  @ आरकॉम  पर सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) और उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शनिवार सुबह करीब 7 बजे से सीबीआई की टीम अनिल अंबानी के घर और आरकॉम से जुड़े परिसरों में एक साथ छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी के मामले में की है। जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी करीब 17,000 करोड़ रुपए की है। एजेंसी ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के समय अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। सीबीआई अधिकारी घर और दफ्तर से जुड़ी वित्तीय लेन-देन, दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।

किस मामले में जांच?

अनिल अंबानी और उनकी कंपनी आरकॉम पर आरोप है कि उन्होंने कई बैंकों से भारी-भरकम लोन लिया, लेकिन बाद में उसे एनपीए (Non-Performing Asset) घोषित कर दिया गया। इसी संदर्भ में बैंकों ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

पहले भी घिर चुके हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों पर सवाल उठे हों। इससे पहले भी रिलायंस कम्युनिकेशन पर ऋण अदायगी में चूक के मामले सामने आ चुके हैं। कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया का भी सामना किया था।

आगे की कार्रवाई

सीबीआई की टीम इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ करेगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं।


Similar News