जियो ने लॉन्च किया VoNR, अब 5G यूजर्स को मिलेगा मिनी-स्टूडियो जैसा कॉलिंग एक्सपीरियंस

Update: 2025-09-08 14:53 GMT

दिल्ली।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने पूरे भारत में Voice over New Radio (VoNR) सर्विस लाइव कर दी है। यह सुविधा जियो के होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन (SA) कोर पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि इसके बाद हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा और कॉलिंग का अनुभव अब तक का सबसे बेहतरीन होगा।

क्या है VoNR?

VoNR एक ऐसी तकनीक है जो पारंपरिक VoLTE (Voice over LTE) जैसे फॉलबैक सिस्टम की जगह लेती है।

यह पूरी तरह 5G नेटिव वॉइस कॉलिंग प्रोवाइड करती है।

इससे कॉल सेटअप टाइम बेहद कम हो जाएगा।

कॉल ड्रॉप और पैकेट लॉस की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

फोन की बैटरी की खपत भी घटेगी।

सीधे शब्दों में कहें तो VoNR, 5G यूजर्स के लिए अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस और स्मूद कनेक्शन लेकर आया है।

जियो की स्ट्रेटजिक मूव

जियो का कहना है कि यह सर्विस सिर्फ एक तकनीकी फीचर नहीं है, बल्कि कंपनी की रणनीतिक उपलब्धि है।

जियो ने इसे अपने इन-हाउस 5G SA कोर और IMS-एन्हांस्ड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ तैयार किया है।

इसका मकसद टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता (Tech Independence) हासिल करना है।

यह कदम न सिर्फ देशभर के 500+ मिलियन जियो यूजर्स को बेहतर अनुभव देगा बल्कि भारत के लिए सॉवरेन टेलीकॉम सिस्टम तैयार करने में भी मदद करेगा।

जियो का इरादा आगे चलकर अपनी 5G तकनीक को ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करने का भी है।

VoNR के फायदे

📞 बेहतर कॉल क्वालिटी

शार्प और अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस।

कॉल ड्रॉप्स में भारी कमी।

हर कॉल मिनी-स्टूडियो जैसी क्वालिटी के साथ।

⚡ तेजी से कॉल कनेक्ट

लो-लेटेंसी प्रोटोकॉल पर आधारित।

कॉल सेटअप टाइम पहले से काफी कम।

तुरंत जुड़ने वाला कनेक्शन।

🔋 बैटरी एफिशिएंसी

5G नेटिव कॉलिंग से बैटरी खपत घटेगी।

लंबे समय तक बिना चार्जिंग के फोन इस्तेमाल किया जा सकेगा।

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में नया अध्याय

जियो की VoNR सर्विस ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर अब सिर्फ दुनिया से तकनीक आयात करने तक सीमित नहीं रहेगा। इसके बजाय अब भारत की कंपनियां, खासकर जियो, अपनी इनोवेशन को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

Similar News