15 अगस्त से SBI के ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर पर लगेगा शुल्क

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 15 अगस्त से इंस्टेंट पेमेंट सर्विस (IMPS) के जरिये ऑनलाइन धन हस्तांतरण पर शुल्क वसूलेगा। हालांकि यह शुल्क नाममात्र का होगा। नई दरों के अनुसार—
₹25,000 से ₹1 लाख तक: ₹2
₹1 लाख से ₹2 लाख तक: ₹6
₹2 लाख से ₹5 लाख तक: ₹10
(सभी पर जीएसटी अतिरिक्त)
बैंक शाखा के माध्यम से किए जाने वाले IMPS लेनदेन पर शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा। सैलरी पैकेज खाताधारकों को ऑनलाइन IMPS पर पूरी छूट मिलेगी।
कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए संशोधित शुल्क 8 सितंबर 2025 से लागू होंगे। चालू खाता श्रेणी (गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, रोडियम, सरकारी विभाग, स्वायत्त/वैधानिक निकाय) को भी ऑनलाइन IMPS पर शुल्क से छूट मिलेगी।
ICICI ने बदली बचत खाते की न्यूनतम राशि
इधर, निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बाद बचत खातों में न्यूनतम मासिक औसत राशि महानगरों में 50,000 रुपए से घटाकर 15,000 रुपए कर दी है। बैंक ने 1 अगस्त से यह सीमा बढ़ाकर 50,000 की थी, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।