अग्रवाल बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष
By : भारत हलचल
Update: 2025-02-27 17:12 GMT
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) राजस्थान ने अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा कर दी है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) संजय अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए CII राजस्थान का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि न्यूरोइक्विलिब्रियम डायग्नोस्टिक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजनीश भंडारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।V