सीबीआई की बड़ी कार्रवाई,ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त 1.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Update: 2025-09-11 11:48 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एक क्षेत्रीय आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी से 1.5 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद की गई है।सूत्रों के अनुसार, आयुक्त ने एक फर्म के लंबित कार्य को निपटाने के एवज में घूस मांगी थी। शिकायत दर्ज होते ही सीबीआई ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते दबोच लिया।

सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के आवास और कार्यालय पर भी तलाशी ली है, जहां से अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की जानकारी सामने आई है।

मामले की आगे की जांच जारी है

Similar News