पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ा धमाका! 114 कंपनियों ने खोला निवेश का खजाना, 23 हजार करोड़ के प्रस्ताव
धार (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब धार जिले के भैंसोला में देश के पहले **पीएम मित्रा पार्क** का शिलान्यास करने आ रहे हैं, उससे पहले ही उद्योग जगत ने भारी भरोसा जताया है।
👉 **114 अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों** ने कुल **23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव** दिए हैं।
### 📌 निवेश का रोडमैप
* **91 कंपनियों/इकाइयों के आवेदन स्वीकृत**
* **1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटन की अनुशंसा**
* सिर्फ इनसे ही **20 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश** सुनिश्चित
* **72 हजार से अधिक रोजगार सृजन की तैयारी**
टेक्सटाइल हब की नई पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन प्रस्तावों पर खुद नजर बनाए हुए हैं। सरकार का दावा है कि जब पार्क परियोजना पूरी तरह विकसित होगी, तो प्रदेश में **3 लाख तक रोजगार** सृजित होंगे।
इस पार्क में **यार्न से लेकर फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन तक की पूरी वैल्यू चेन** तैयार होगी, जिससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग **वैश्विक प्रतिस्पर्धा** के स्तर पर खड़ा होगा।
### 🔥 मोदी के स्वागत में निवेश का तोहफा
मोदी के शिलान्यास से पहले ही निवेश का यह रिकॉर्ड तोहफा सरकार के लिए बड़ा राजनीतिक और आर्थिक **“गेमचेंजर”** साबित हो सकता है।
