इस हफ्ते बैंक से जुड़े काम निपटा लें, 4 दिन रहेंगे अवकाश

रक्षाबंधन और रविवार के बाद इस हफ्ते यदि आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। 12 से 17 अगस्त के बीच चार दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी—13, 15, 16 और 17 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।
RBI की छुट्टियों की सूची
बैंक अवकाशों की लिस्ट हर साल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जारी करता है, जिसमें राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और साप्ताहिक अवकाश शामिल होते हैं। RBI नियम के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
छुट्टियों का विवरण
* 13 अगस्त – इंफाल (मणिपुर) में देशभक्त दिवस के चलते बैंक बंद, अन्य राज्यों में सामान्य कार्य।
* 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक अवकाश।
* 16 अगस्त – जन्माष्टमी पर अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद, रांची, देहरादून, चंडीगढ़ सहित कई शहरों में बैंक बंद।
* 17 अगस्त – रविवार, पूरे देश में बैंक अवकाश।
छुट्टी में भी काम कैसे करें
बैंक बंद रहने पर भी ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर, बिल भुगतान और बैलेंस चेक जैसे काम कर सकते हैं।