कपड़ा मिल पुनः शुरू करने की मांग, सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

Update: 2025-07-30 15:05 GMT
कपड़ा मिल पुनः शुरू करने की मांग, सांसद   ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
  • whatsapp icon

भोपाल। सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल स्थित कपड़ा मिल को पुनः प्रारम्भ किये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है, जिसे कपड़ा मंत्रालय ने संज्ञान में ले लिया है. सांसद शर्मा ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मार्च 2020 में शुरू हुई कोरोना महामारी में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा एनटीसी की सभी मिलों की उत्पादन गतिविधियां निलंबित कर दी थी, लेकिन कोविड के पश्चात कुछ मिलों का संचालन जारी नहीं रखा गया. जिसमें भोपाल की कपड़ा मिल भी शामिल है. मिल में उत्पादन कार्य प्रारंभ नहीं होने से मजदूरों को वेतन की समस्या से परिवार के भरण पोषण की कठिनाई पैदा हो गई है. सांसद शर्मा ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को कहा कि भोपाल की कपड़ा मिल को पुनः प्रारंभ किया जाए, जिससे मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े.

सांसद शर्मा ने कहा कि भोपाल कपड़ा मिल में सैकड़ों ऐसे मजदूर और कर्मचारी कार्यरत हैं जो लगभग अपनी आधी उम्र पूरी कर चुके हैं. कुछ रिटायरमेंट के करीब हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अन्यत्र रोजगार मिलना मुश्किल है. सांसद शर्मा ने कपड़ा मंत्री को पत्र लिखकर सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भोपाल की कपड़ा मिल को पुनः प्रारंभ किया जाए. शर्मा के पत्र का जवाब देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके सुझाव को कपड़ा मंत्रालय ने संज्ञान में ले लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय मजदूरों के हित में जल्द ही कोई निर्णय लेगा.

Tags:    

Similar News